बरेली : पिलखुआ-डासना रेलखंड का ब्लॉक निरस्त, 12 ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह होगा
बरेली होकर गुजरने वाली ट्रेनों की भी समय सारणी की गई जारी
बरेली, अमृत विचार: पिलखुआ-डासना रेलखंड पर 10 से 16 सितंबर तक लिए जाने वाला ब्लॉक निरस्त कर दिया गया है। जिसके चलते अब 12 ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह होगा। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की तरफ से गुरुवार को ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें श्रमजीवी एक्सप्रेस और भुज-बरेली एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल के पिलखुआ-डासना रेलखंड पर 10 से 16 सितंबर तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य एवं ब्लॉक को स्थगित किया गया है। इसकी वजह से पूर्व घोषित प्रभावित गाड़ियों को उनकी निर्धारित समय सारणी अनुसार ही संचालित किया जाएगा।
जिसमें ट्रेन नंबर 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस 16 सितंबर को निर्धारित समय सारणी पर संचालित होगी। वहीं 15036 काठगोदाम-दिल्ली उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस, 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस, 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, 13258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस, 15036 काठगोदाम-दिल्ली उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, 13258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस 15 सितंबर को अपने निर्धारित समय सारणी अनुसार ही संचालित की जाएगी। इसके अलावा 15909 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 14 सितंबर को अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
