UP में आने वाले दिनों में भारी बरसात की चेतावनी, राज्य में मॉनसून का फेज दो कुछ दिनों का मेहमान
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में भारी बरसात की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। हालांकि यह भी कहा गया है कि राज्य में मॉनसून का फेज दो कुछ दिनों का मेहमान है। वहीं, बरसाती मौसम के चलते पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक में नदियां ऊफान पर हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उप्र. के भी कई इलाकों में 29 अगस्त से दो सितंबर तक भारी बारिश संभव है। दरअसल, मॉनसून अपने दूसरे फेज में चल रहा है और कुछ समय बाद धीरे-धीरे खत्म होने लगेगा। ऐसे में जाने से पहले देशभर में मॉनसून की वजह से झमाझम बरसात हो रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में जहां आने वाले दिनों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है वहीं, पश्चिमी उप्र. के इलाके में 29 अगस्त से दो सितंबर तक तेज बारिश का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ेंः बिहार 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए अखिलेश यादव, राहुल-तेजस्वी के साथ जीप में हुए सवार
