गोंडा में नाबालिग को चोरी के शक में रस्सी से बांधा, दबंग की पिटाई का वीडियो वायरल
गोंडा, अमृत विचार: नवाबगंज थाना क्षेत्र के नौडिहवा गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरी के आरोप में एक नाबालिग किशोर को गांव के ही दबंग ने रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित किशोर रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी नहीं पसीजा।
यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। इस दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल केस दर्ज कर आरोपी राम मिलन को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, वहीं वीडियो देख लोगों में आक्रोश भी है।
