गोंडा में नाबालिग को चोरी के शक में रस्सी से बांधा, दबंग की पिटाई का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार: नवाबगंज थाना क्षेत्र के नौडिहवा गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरी के आरोप में एक नाबालिग किशोर को गांव के ही दबंग ने रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित किशोर रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी नहीं पसीजा।

यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। इस दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल केस दर्ज कर आरोपी राम मिलन को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, वहीं वीडियो देख लोगों में आक्रोश भी है।

यह भी पढ़ें:-कोतवाल साहब! आइए, चमड़ी उधेड़कर ले जाइए : पूर्व मंत्री और विधायक पर अभद्र टिप्पणी से भड़के सपा नेता, कलेक्ट्रेट पर हंगामा-प्रदर्शन

संबंधित समाचार