देवा-बाराबंकी मार्ग पर फैक्ट्री का गोबर बना हादसों का कारण, जाम से घंटों जूझते रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाइक सवार फिसलकर गिरे, पुलिस ने एक घंटे बाद बहाल कराया यातायात

बाराबंकी, अमृत विचार : शनिवार को देवा-बाराबंकी मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) देवा के पास अफरातफरी मच गई, जब एक डंफर चालक सड़क पर गोबर गिराकर निकल गया। सड़क पर फैले गोबर के कारण बाइक सवार फिसलकर गिरने लगे और कुछ ही देर में मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया।

हादसों का गढ़ बनता जा रहा मार्ग : स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गोबर चंदौली के पास स्थित एक फैक्ट्री से निकाला जाता है। फैक्ट्री से निकलने वाला गोबर आए दिन सड़क पर गिरता रहता है और कई स्थानों पर किनारे-किनारे डंप कर दिया जाता है। इसकी वजह से राहगीरों के लिए दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है।

पूर्व सभासद ने दी पुलिस को सूचना : मौके से गुजर रहे नगर पंचायत देवा के पूर्व सभासद आकाश शुक्ला ने स्थिति देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही यातायात प्रभारी देवा जितेंद्र कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। पुलिस ने वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक निकालना शुरू किया और एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका।

लोगों ने जताई नाराजगी : स्थानीय नागरिकों का कहना है कि फैक्ट्री की लापरवाही के कारण राहगीरों को आए दिन परेशानी उठानी पड़ती है। बावजूद इसके अब तक प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। लोगों ने मांग की है कि गोबर के निस्तारण और परिवहन में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें:- प्रशासन ने बस हाल पूछा, मंडलीय टीम की मदद से सकुशल लौटे 32 श्रद्धालु

संबंधित समाचार