मुरादाबाद : गूगल पे हैक कर खाते से 99 हजार रुपये उड़ाए...ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी गायब
मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना मूंढापांडे पुलिस को दी गई तहरीर में उस्मान ने बताया कि 22 अगस्त को सुबह लगभग 11 बजे वह अपने बड़े भाई से फोन पर बातचीत कर रहा था। उसी दौरान उसके मोबाइल पर लगातार एसएमएस आने लगे।
बातचीत खत्म करने के बाद जब उसने फोन चेक किया तो पता चला कि गूगल पे के माध्यम से उसके खाते से 10 बार में कुल 99 हजार रुपये ट्रांजैक्शन हो चुके हैं। थोड़ी देर बाद ही उसके मोबाइल से ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी गायब हो गई। आशंका है कि किसी ने उसका गूगल पे अकाउंट हैक कर रकम ट्रांसफर कर दी।
यह रकम उसके चाचा की थी, जो उन्होंने उसे सुरक्षित रखने के लिए दी थी। ठगी का पता चलते ही उसे अपने चाचा को निजी तौर पर पैसे लौटाने पड़े। पीड़ित ने मामले की शिकायत मूंढापांडे थाना पुलिस और साइबर सेल से की है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से पूरे मामले की जांच की जा रही है।
