Bareilly : नागरिकों के सुझाव से मिलेगा बीआई बाजार को नया नाम
बरेली, अमृत विचार। बरेली कैंट क्षेत्र के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बीआई बाजार का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में कैंटोनमेंट बोर्ड ने नागरिकों से सुझाव मांगे हैं। कैंट बोर्ड की मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. तनु जैन ने बताया कि किसी भी स्थान का नाम बदलने से पहले स्थानीय नागरिकों की राय बेहद अहम होती है। बोर्ड ने अपील की है कि लोग लिखित या ऑनलाइन माध्यम से अपने सुझाव दें, ताकि एक सर्वसम्मत और सार्थक नाम तय किया जा सके।
कैंट बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक बीआई बाजार यानी ब्रिटिश इंफ्रेंट्री बाजार कैंट क्षेत्र की पहचान तो है, लेकिन समय-समय पर यह चर्चा उठती रही है कि इसका नाम ऐतिहासिक, सांस्कृतिक या स्थानीय धरोहर से जुड़ा होना चाहिए। इसी वजह से नागरिकों को इसमें भागीदारी का अवसर दिया जा रहा है। अभी तक कुछ नाम प्रस्तावित किए गए हैं, जिन पर विचार चल रहा है। सीईओ के अनुसार सुझाव प्राप्त करने के लिए एक समय-सीमा तय की जाएगी और उसके बाद कैंट बोर्ड की बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी। बैठक में आए सुझावों का विश्लेषण कर सबसे उपयुक्त नाम को अनुमोदित किया जाएगा।
