चित्रकूट: धन का लालच देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में चार गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मऊ, (चित्रकूट) अमृत विचार। गरीब लोगों को धन का लालच देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कई लोग भाग निकलने में कामयाब रहे। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी पहले ही ईसाई धर्म अपना चुके हैं।

विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रखंड मऊ के मुकेश बाजपेई ने बताया कि फूलचंद पुत्र सीताराम निवासी ग्राम अहिरी थाना मऊ के घऱ में विगत एक वर्ष से राजकुमार पटवा पुत्र रामजी निवासी रामनगर, संतलाल पुत्र राममनोहर निवासी महिला (कौशांबी) व बाबूलाल पुत्र शारदा निवासी अर्जुनपुर दबवा खंडेहा रह रहे थे।

आरोप है कि फूलचंद और ये लोग हिंदुओं के गरीब परिवारों को धन का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में शामिल करते थे। इस दौरान प्रार्थना सभा भी कराई जाती थी और धर्मांतरण के लिए विवश किया जाता था।  इसकी भनक विश्व हिंदू परिषद एवं उसके सहयोगी संगठन बजरंग दल को लग गई। 

इस पर रविवार को मौके पर पहुंचे युवाओं ने कथित रूप से धर्मांतरण करा रहे ईसाइयों को घेर लिया। बवाल बढ़ा और सूचना पर तुरंत पुलिस भी पहुंच गई। होहल्ला मचने पर कुछ लोग घर की दीवार फांदकर भाग गए। मऊ पुलिस चार लोगों को पकड़ कर थाने ले आई। 

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मऊ के मुकेश बाजपेयी, शिवांश केशरवानी, अंकित शुक्ला, प्रदीप कुमार मिश्र ने सभी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। मुकेश ने बताया कि चारों आरोपी पहले ही ईसाई धर्म अपना चुके हैं और इनके यहां ईसाई मिशनरी के लोगों का आनाजाना भी होता है। उन्होंने चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

कड़ी कार्रवाई की जाएगी- सीओ मऊ

मऊ क्षेत्राधिकारी फहद अली ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर थाना मऊ में धारा 299 बीएनएस व 3,5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत चारों पर रिपोर्ट दर्ज की गई गई है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं- अंकित प्रताप

बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित प्रताप पटेल कहते हैं कि धर्मांतरण वाले मामले बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रसाशन ऐसे चालबाज लोगों को चिह्नित करे नहीं तो बजरंग दल ऐसे लोगों को सबके सिखाने के लिए हर चौराहे पर तैयार खड़ा मिलेगा। हमारे साथियों ने तत्परता दिखाते हुए समय पर चार लोगों को पकड़ा है और पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

संबंधित समाचार