अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद पर रिटायर जज की नियुक्ति की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति की ओर से मंत्री असीम अरुण को पत्र लिखकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति आयोग में अध्यक्ष व उपाध्यक्षों के पदों पर रिटायर्ड जज, आईएएस व आईपीएस की ही नियुक्ति किए जाने की मांग की गई है।

समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार जयंत ने बताया कि वर्तमान अध्यक्ष व उपाध्यक्षों के द्वारा कोई पत्र व आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग अधिनियम 1995 की धारा 11, 12 व 18 में दी गई शक्तियों व कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। कल्याण समिति का कहना है कि जब बृजलाल पूर्व डीजीपी.आयोग के अध्यक्ष थे, उस समय धड़ा- धड़ आयोग के फैसले हो रहे थे और लोगों को न्याय मिल रहा था। पत्र की प्रति राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड नई फिल्मों के साथ नए फैशन मूवमेंट का लॉन्च पैड 

 

संबंधित समाचार