UP : 21 दिन पूरे, अंडा-मुर्गी कारोबार दोबारा खुलने के आसार
रामपुर, अमृत विचार। अंडा-मुर्गी कारोबारियों को सोमवार से कारोबार खुलने की आस है। तहसील बिलासपुर क्षेत्र के दो पोल्ट्री फार्म में पलने वाली मुर्गियों में बर्ड फ्लू पाए जाने पर प्रशासन ने जिले भर में 21 तक अंडे-मुर्गी की बिक्री पर रोक लगाई थी।
इसके अलावा अंडा-मुर्गी लाने ले जाने वाले वाहनों पर भी पाबंदी थी। इस मामले में तीन दिन पहले जिला अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से इस मामले में आख्या मांगी है। जिले में 60 पोल्ट्री फार्म हैं और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पोल्ट्री फार्म में जांच के लिए के 18 टीमें लगाई गई थीं। पिछले दिनों 51 पोल्ट्री फार्म की रिपोर्ट आईवीआरआई बरेली से निगेटिव आई थी।
इसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश से आख्या तलब की थी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेज दी है। अंडा मुर्गी कारोबारियों को उम्मीद है कि 21 दिन बाद सोमवार को कारोबार खुल सकता है।
