बाराबंकी : नहर किनारे बोरियों में मिला लावारिस विस्फोटक, वैन से आए अज्ञात लोगों ने बोरियां फेंकी
देवा, बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को नहर किनारे बोरियों में भरा विस्फोटक मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बारूद व सुतली गोले सहित भारी मात्रा में सामग्री को सुरक्षित तरीके से नष्ट कराया। अचानक लावारिस हालत में विस्फोटक मिलने से दो गांवों में दहशत फैल गई।
बुधवार सुबह ग्राम इब्राहिमपुर खुर्द के पास माइनर किनारे दो बोरी सुतली गोला पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। इसी बीच खनवाहा मोड़ के पास इंदिरा नहर किनारे एक बोरी बारूद, एक बोरी सुतली गोला और दो बोरी खोखला बरामद हुआ। ग्राम प्रधान उमेश रावत के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक वैन से आए कुछ लोग बोरियां डालकर फरार हो गए थे।

मित्तई चौकी प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि दोनों स्थानों से मिली विस्फोटक सामग्री को फायर ब्रिगेड की मदद से नष्ट करा दिया गया। जांच में मिली बारूद की पैकिंग में लखनऊ संस्करण के अखबार भी बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व लखनऊ बॉर्डर के बेहटा क्षेत्र में विस्फोट की घटना हुई थी। पुलिस को आशंका है कि उसी कार्रवाई के बाद दबाव में आए लोग सीमावर्ती इलाकों में विस्फोटक सामग्री छोड़ रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि देवा कोतवाली क्षेत्र में मिले लावारिस विस्फोटक को नष्ट करा दिया गया है। यह सामग्री कहां से आई और कौन लोग इसे छोड़कर गए हैं, इसकी जांच की जा रही है।
