Moradabad : भानू ने पहले दी थी चेतावनी...नशा मुक्ति केंद्र से बाहर नहीं आया तो कर दूंगा कोई घटना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नशामुक्ति केंद्र से बाहर निकलने के लिए आरोपी भानू प्रताप ने अरुण पटेल की हत्या की थी। हत्यारोपी भानू ने सोचा था कि हत्या करने के बाद उसे कोई रोक नहीं पाएगा। मंगलवार दोपहर आए पिता से आरोपी ने बाहर निकालने की बात कही थी। इतना ही नहीं पिता से कहा था कि अगर मुझे बाहर नहीं निकाला तो कोई घटना कर दूंगा। पुलिस ने मृतक के पिता के शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी भानू प्रताप के अलावा नशा मुक्ति केंद्र संचालक कमलजीत सिंह और वार्डन वीरेंद्र के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार केसरी कुंज में नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र है। यहां बरेली जनपद के बिथरी चैनपुर स्थित चंदपुर बिचपुरी निवासी अरुण पटेल को 13 अगस्त को भर्ती किया था। केंद्र में ही आठ माह से अमरोहा के जगवाखुर्द रजकपुर निवासी भानुप्रताप का भी उपचार चल रहा था। सभी एक हॉल में रहते थे। प्रतिदिन की तरह मंगलवार रात सभी ने खाना खाया। इस बीच भानु अपने साथ अरुण को हॉल के बगल वाले कमरे में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। 

जिसके बाद खिड़की का शीशा तोड़ा और अरुण का गला रेतकर हत्या कर दी थी। नशामुक्ति केंद्र में मौजूद वार्डन व संचालक ने आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंप दिया था। देर रात बरेली से परिजन मुरादाबाद पहुंचे। मृतक के भाई तरुण पटेल के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी भानू प्रताप के अलावा संचालक कमलजीत सिंह और वार्डन वीरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। भाई का आरोप है कि हत्या में यह दोनों भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने भानू प्रताप को जेल भेज दोनों की तलाश कर रही है। मनीष सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। भानू प्रताप को जेल भेज दिया गया है। नशामुक्ति केंद्र के संचालक व वार्डन की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।

आसपास के लोगों के लिए भी हो सकता है खतरा
आबादी के बीच चल रहे नशामुक्ति केंद्र को कॉलोनीवासियों ने बंद कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आसपास के लोगों के लिए भी घातक साबित हो सकता है। क्योंकि वहां पर बंद कोई भी व्यक्ति बाहर निकलकर किसी पर हमला कर सकता है। ऐसे में वहां के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

 

संबंधित समाचार