Bareilly news: नाबालिग को कर दिया था गर्भवती, हवालात से लंगड़ाता हुआ निकला रेप का आरोपी
बरेली, अमृत विचार। किशोरी से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसका एक वीडियो सामने आया। जिसमें वह थाने से लंगड़ाता हुआ हवालात से बाहर आ रहा है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।
दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में लाइट मिस्त्री राशिद पड़ोस में रहने वाली किशोरी को आठ माह पहले बहाने से अपने घर ले गया था। उसने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना ली थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह किशोरी के साथ दुष्कर्म करता रहा। डर के कारण पीड़िता ने परिजनों को कुछ नहीं बताया। कुछ दिन पहले किशोरी के पेट में दर्द उठा। परिजन ने उसका इलाज कराया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ।
गुरुवार को चिकित्सक की सलाह पर परिजनों ने किशोरी की अल्ट्रासाउंड जांच कराया तो उसमें वह छह माह की गर्भवती निकली। किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई। आरोपी शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं परिजनों ने किशोरी को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
