बाराबंकी न्यूज : सांसद को शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, बोले अभिषेक सिंह- पुरानी नियुक्तियों पर टीईटी अनिवार्यता अनुचित
बाराबंकी, अमृत विचार। एनसीटीई के 23 अगस्त 2010 एवं 12 नवंबर 2014 के नोटिफिकेशनों पर उठे विवाद के बीच, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद तनुज पुनिया को एक ज्ञापन सौंपते हुए 23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की सेवा को संरक्षित रखने की मांग की।
संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि आरटीई अधिनियम की धारा 23(2) के तहत 23 अगस्त 2010 के बाद की नियुक्तियों में टीईटी अनिवार्य किया गया, लेकिन इससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर इसे लागू करना अन्यायपूर्ण एवं अव्यावहारिक है। इससे हजारों शिक्षकों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।
जिला महामंत्री नीरज वर्मा ने मांग की कि 23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त एवं इसी तिथि से पूर्व प्रकाशित विज्ञापनों से चयनित शिक्षकों की सेवा बिना टीईटी के मान्य मानी जाए, तथा टीईटी की शर्त केवल पदोन्नति के स्तर पर लागू की जाए। इससे सेवा की सुरक्षा, शिक्षा व्यवस्था की स्थिरता और न्यायिक स्पष्टता बनी रहेगी।
सांसद तनुज पुनिया ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वे इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित पत्र शीघ्र प्रेषित करेंगे, ताकि शिक्षकों की समस्या का उचित समाधान निकल सके। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अफजाल अहमद, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह यादव, मीडिया प्रभारी सौरभ वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष शिवा जी मिश्र (सिरौलीगौसपुर), लोकेश शुक्ला (रामनगर), अरुण वर्मा सहित कई शिक्षक पदाधिकारी मौजूद रहे।
