Moradabad news : भूस्खलन से हरिद्वार-ऋषिकेश रेल मार्ग ठप, यात्रियों को हुई परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार सुबह हरिद्वार-मोतीचूर रेल मार्ग पर हुए भूस्खलन ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सुबह लगभग 6:40 बजे पहाड़ से गिरे भारी पत्थर और पेड़ पटरियों पर आ गिरे, जिससे ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और रेल यातायात बाधित हो गया। हादसे के बाद हरिद्वार से आगे देहरादून व योगनगरी ऋषिकेश मार्ग अवरुद्ध हो गया। दिनभर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के इंतजार में भटकते नजर आए।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हादसे के बाद रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और मार्ग को शीघ्र बहाल करने का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजनेट किया गया है।

निरस्त ट्रेनें: देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल वंदेभारत एक्सप्रेस (22458), देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर (54342), ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर (54482) और हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर (54483) को रद्द कर दिया गया।

रिशेड्यूल ट्रेन: योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (18478) को सोमवार की शाम 5 बजे योगनगरी ऋषिकेश से संचालित किया गया।


शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजनेट ट्रेनें : हावड़ा-ऋषिकेश एक्सप्रेस (13009), अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस (14632), बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14888), सूबेदारगंज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस (14113), योगनगरी ऋषिकेश-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (22660), नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी (12017), साबरमती-ऋषिकेश एक्सप्रेस (19031) को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।

वहीं, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस (14631), ऋषिकेश-श्री गंगानगर एक्सप्रेस (14816), देहरादून-सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस (14114), देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी (12018) और ऋषिकेश-साबरमती एक्सप्रेस (19032) को शॉर्ट ओरिजनेट किया गया।

 

संबंधित समाचार