Amrit Bharat Train : बरेली के रास्ते दो अमृत भारत ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा
बरेली, अमृत विचार। बरेली के रास्ते दो अमृत भारत ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित किया गया है, जिसमें आनंद बिहार-छपरा ट्रेन को प्राथमिकता दी गई है। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे ने विस्तृत समयसारिणी तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दी है।
अमृत भारत ट्रेनें विशेष रूप से सामान्य श्रेणी के यात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही हैं। इनमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेल सूत्रों के अनुसार आनंद बिहार से छपरा के बीच चलने वाली ट्रेन का बरेली में ठहराव प्रस्तावित है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
सीपीआरओ पीके सिंह ने बताया कि अमृत भारत ट्रेनों के संचालन से न केवल बरेली बल्कि समूचे रुहेलखंड क्षेत्र को लाभ होगा। यात्रियों को दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा करने के लिए एक नया विकल्प मिलेगा।
