धर्मांतरण मामला : महमूद बेग से हुई पूछताछ, रात भर साथ लेकर घूमी पुलिस...और भी लोग रडार पर
बरेली, अमृत विचार। छांगुर बाबा की तरह जनपद में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह में शामिल आरोपी ग्राम रहपुरा चौधरी इज्जतनगर निवासी महमूद बेग से पुलिस पूछताछ कर मंगलवार रात भर उसके बताए ठिकानों पर उसे घुमाती रही। पूछताछ में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस अन्य लोगों को भी रडार पर ले सकती है। वह पांच दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा है। पुलिस ने रिमांड में कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है। साथ ही पुलिस इस मामले में अन्य कई साक्ष्य भी जुटा चुकी है।
अलीगढ़ के इन्द्रपुरी क्वारसी थाना महुआ खेड़ा निवासी अखिलेश कुमारी ने भुता थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि ग्राम फैजनगर के मदरसे में रख कर उसके जन्मांध जीआईसी शिक्षक बेटे प्रभात उपाध्याय को दूसरी शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए आरोपी लगातार ब्रेनवॉश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मदरसे में छापा मारकर मौके से मदरसा संचालक मुख्य आरोपी अब्दुल मजीद समेत चार आरोपियों को जेल भेजी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि पहले पीड़ित को प्रभावित किया जाता था, फिर उन्हें लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थीं और इसके बाद खतना और कलमा पढ़वाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता था।
पुलिस ने मामले में पांचवें आरोपी महमूद बेग को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाईकोर्ट के सामने पेश किया था। इस मामले में पुलिस ने उसको रिमांड पर लिया है। इसके बाद पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। उसने कई राज उगले हैं। इसके आधार पर कई लोग पुलिस के निशाने पर हैं। जल्द ही इसमें और खुलासे हो सकते हैं। पुलिस अन्य प्रदेशों से भी इस मामले में जानकारी जुटा रही है। गैंग के तार कई प्रदेशों में फैले हुए हैं।
