5 और 15 साल के बच्चे करवा लें आधार अपडेट, वरना होगी दिक्कत...अनिवार्य बायोमेट्रिक को राज्यव्यापी अभियान शुरु

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। अगर आपका बच्चा 5 से 7 साल के बीच का हो या 15 साल की उम्र पूरी कर रहा हो बच्चे आधार अपडेट अवश्य करवा लें, वरना आगे चलकर आधार निष्क्रिय भी हो सकता है। दरअसल पांच साल की उम्र से पहले बच्चे की बायोमैट्रिक नहीं होती वहीं 15 साल की उम्र क्रॉस कर चुके बच्चों में आगे चल कर सूरत, आंखों या फिंगर प्रिंट में परिवर्तन नहीं होता। यानि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह दोनों समयावधि आधार के पहचान के लिए महत्वपूर्ण होती है।

दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस अपडेट के लिए सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। ऐसे में बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट को राज्यव्यापी अभियान के रूप में शुरु किया गया है। बायोमेट्रिक अपडेट से स्कूल प्रवेश, प्रतियोगिता परीक्षा, छात्रवृत्ति का आसानी से लाभ उठाया जा सकेगा। इतना ही नहीं अपडेट न कराने की स्थिति में बच्चे सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित हो सकते हैं।

फिलहाल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के सहयोग से बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक् अपडेट को राज्यव्यापी अभियान चला रहा है। इस बाबत विभाग से सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज गया है। अभियान के अंतर्गत उन बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) पूरा करने पर बल दिया जा रहा है जो 07 वर्ष और 17 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन अभी तक अपने आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक् अपडेट नहीं कराया हैं।

स्कूलों में लग रहा विशेष आधार कैम्प

बच्चों के आधार में अनिवार्य अपडेट के लिए स्कूलों में विशेष आधार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त माता-पिता या अभिभावक किसी भी आधार सेवा केंद्र जाकर अपने बच्चे का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते हैं।

ये भी पढ़े : विदेशी चखेंगे यूपी का स्वाद:मुरादाबादी दाल, बनारसी पान और मथुरा का पेड़ा... कुजीन का संगम बनेगा UPITS-2025

 

संबंधित समाचार