भारत से मिली करारी हार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी खिलाड़ी... ये पूर्व कप्तान हाथ न मिलाने पर कर रहे ICC से कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी बहिष्कार होने के बाद भी न सिर्फ मैच खेला गया बल्कि उसे जीता भी गया और पाकिस्तान एक बार फिर हार का मुंह देकर लौट गया। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित इस रोमांचक मैच में मैदान पर खेल के साथ-साथ मैदान के बाहर भी काफी हंगामा देखने को मिला। मैच से पहले और बाद में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने पर काफी बखेड़ा खड़ा हो गया है, जिसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों में नाराजगी जाहिर की है।

राशिद लतीफ का गुस्सा और आईसीसी से कार्रवाई की मांग

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है और इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “हमारे सभी खिलाड़ी भारतीय टीम से हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी जानबूझकर ड्रेसिंग रूम में चले गए। टॉस के दौरान भी दोनों कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। आईसीसी को इस मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए। यह एशियाई क्रिकेट परिषद का टूर्नामेंट है, और इस मामले में चेयरमैन को तुरंत ही हस्तक्षेप करना चाहिए।” लतीफ ने कहा कि इस तरह का व्यवहार खिलाड़ियों और प्रशंसकों की भावनाओं को काफी ठेस पहुंचाता है।

मैदान पर भारतीय गेंदबाजों का जलवा

विवादों से दूर हटकर बात की जाए तो मैदान पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने लंबे समय तक टिक नहीं पाई और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 129 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लेकर अपना योगदान दिया।

बल्लेबाजों ने सुनिश्चित की आसान जीत

130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना किसी परेशानी के बड़ी ही आसानी से जीत हासिल की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दी। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 से हो सकती है बाहर, कुछ ऐसे बंद होगी सुपर-4 की राह!

संबंधित समाचार