Bareilly : बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले पंप संचालकों पर कार्रवाई की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। जिले में ''नो हेलमेट-नो फ्यूल'' अभियान को पेट्रोल पंप संचालक लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं। अधिकांश पंपों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा है। परिवहन विभाग ने ऐसे पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति तैयार की। यदि किसी पंप पर बिना हेलमेट दुपहिया वाहन सवार को पेट्रोल दिया और वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया तो वाहन का चालान करने के साथ ही पंप संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में एक सितंबर को ''नो हेलमेट-नो फ्यूल'' अभियान की शुरुआत हुई थी। पुलिस, परिवहन और पूर्ति विभाग के अफसरों के एक साथ सड़क पर उतरने से इसका बड़ा सकारात्मक संदेश लोगों के बीच गया था। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी मुहिम में कदमताल करते हुए नो हेलमेट नो पेट्रोल का नोटिस बोर्ड तक लगवा दिए थे, लेकिन चंद दिनों बाद ही अभियान की सारी सक्रियता समाप्त हो गई। शहर में अधिकांश पेट्रोल पंपों से न केवल नो हेलमेट-नो फ्यूल के बैनर गायब हो गए, बल्कि अधिकांश पंपो पर बिना हेलमेट वालों को खुलेआम तेल दिया जा रहा है।
आरटीओ पंकज कुमार ने बताया कि पंप संचालकों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि वे नियमों का पालन करें, उसके बाद भी शिकायतें सामने आ रही हैं कि बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा है। यही नही, पंपों पर उधार में हेलमेट लेकर पेट्रोल पंप भरवाने का खेल चल रहा है। आरटीओ के मुताबिक ऐसे पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूर्ति विभाग और यातायात पुलिस के साथ बैठक की जाएगी।
इसमें अभियान का पालन कराने के लिए पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरों से हेलमेट उधार लेकर पेट्रोल भरवाने वालों का चालान करने के साथ ही पंप संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक करना है, इसलिए, यह आवश्यक है कि सभी लोग इस अभियान में सहयोग करें और सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट पहनें।
