बाराबंकी में IIT प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपी अनुदेशक को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। फतेहपुर कस्बा से कुछ दूर बने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में शुक्रवार देर रात अनुदेशक ने प्रधानाचार्य पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल प्रधानाचार्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने नशे की हालत में मिले आरोपी अनुदेशक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार जौनपुर निवासी अमन गुप्ता 33 मई 2023 से आईटीआई फतेहपुर में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे इलेक्ट्रिक ट्रेड के अनुदेशक आनंद चोपड़ा ने प्रधानाचार्य के आवासीय कक्ष का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और गला दबाकर मारपीट करने लगा। किसी तरह खुद को बचाकर प्रधानाचार्य बाहर निकले और शोर मचाया। 

मौके पर पहुंचे अन्य अनुदेशकों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। घायल प्रधानाचार्य को सीएचसी लाया गया, जहां जांच में उनके कंधे की हड्डी टूटी पाई गई। डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आईटीआई कर्मियों के अनुसार, आरोपी अनुदेशक संस्थान में अनुशासनहीनता करता था। 

समय पर न आने और गलत कार्यों को लेकर प्रधानाचार्य ने पूर्व में उसकी वेतन रोक दिया था। इसके चलते वह कई बार प्रधानाचार्य को सबक सिखाने की धमकी दे चुका था। घटना के बाद शनिवार सुबह तक आरोपी नशे की हालत में परिसर में आवास के भीतर घूमता रहा। कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़े : बाराबंकी में फर्जी मीटर रीडर ने उपभोक्ताओं से वसूले लाखों रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार