Rampur News: युवक ने घर में घुस कर महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रामपुर, अमृत विचारः घर में अकेली महिला को देख युवक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने आरोपी को नामजद कर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली के एक गांव निवासी महिला के परिजन दो दिन पूर्व शुक्रवार को किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर में महिला अकेली थी। घर में महिला को अकेला देख कर गांव का ही युवक घर में घुस गया और महिला से अश्लील हरकतें शुरू कर दीं।

महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। तब आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जब महिला के परिजन घर वापस आये तो उसने सारी बात बताई। जिसे सुनकर परिजन दंग रह गए। महिला को लेकर कोतवाली पहुंच गए। शनिवार को महिला ने एक आरोपी को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

यह भी पढ़ेंः  सौरभ भारद्वाज का 'पहलगाम' को 'पहलवान' लिखने पर विवाद, भारत-पाक मैच की कमाई पर उठाए सवाल

संबंधित समाचार