Rampur News: मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार
रामपुर, अमृत विचारः सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से एआई का उपयोग कर उनका चेहरा लगा कर आपत्तिजनक वीडियो एवं फोटो को वायरल किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसर, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो एआई तकनीक की मदद से तैयार किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री के चेहरे का गलत इस्तेमाल किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के हिन्दू समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने तत्काल दारोगा अंकित कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक वीडियो एवं फोटो वायरल के मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी। वीडियो और फोटो वायरल करने के मामले में बिजारखाता निवासी इरफान पुत्र राहतजान उर्फ लाला का नाम प्रकाश में आया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने पर एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः Rampur News: युवक ने घर में घुस कर महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
