दबंगों ने व्यापारी का बांके से फोड़ा सर... परिजनों पर हमला, पीड़ित पक्ष ने दी आरोपियों के खिलाफ तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सफेदाबाद कस्बा में बुधवार सुबह मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने एक व्यापारी और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियारों और डंडों से लैस हमलावरों ने व्यापारी के भाई का सिर बांके से फोड़ दिया। वहीं बचाने पहुंचे परिजनों को भी पीटा गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। 

जानकारी के अनुसार सफेदाबाद निवासी राजू गुप्ता पुत्र बसंत लाल गुप्ता का उसी इलाके में होटल है। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह अपने भाई संजय गुप्ता और परिजनों संग दुकान की सफाई कर रहा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर पिपरतल्ला निवासी सदीप यादव, रंजीत यादव, मुकेश यादव, सुरेंद्र यादव, शमशेर यादव सहित 15-20 अन्य लोग वहां पहुंच गए। सभी के हाथों में धारदार हथियार, हाकी और डंडे थे। 

हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया और संजय गुप्ता के सिर पर बांका से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी बेरहमी से पीटा गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली पहुंचकर पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

एक दशक से ड्यूटी से गायब सीएचसी प्रभारी बर्खास्त... नोटिस के बावजूद जवाब न मिलने पर शासन की कार्रवाई 

 

संबंधित समाचार