एक दशक से ड्यूटी से गायब सीएचसी प्रभारी बर्खास्त... नोटिस के बावजूद जवाब न मिलने पर शासन की कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। एक दशक से अधिक समय से ड्यूटी से गायब जाटा बरौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। लगातार पत्राचार व नोटिस के बावजूद जवाब न मिलने की रिपोर्ट पर शासन ने यह कार्रवाई की है।  

बताते चलें कि जाटा बरौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर देवव्रत करीब एक दशक से भी अधिक समय से ड्यूटी से गायब चल रहे हैं। उनके न रहने से सीएचसी संचालन व मरीजों पर असर तो पड़ ही रहा था साथ ही दूसरी तैनाती में भी बाधा आ रही थी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से लगातार पत्राचार किया गया, कारण बताओ नोटिस व अंतिम चेतावनी भी जारी की गई पर चिकित्सक की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार गायब चिकित्सक निजी सेवा में रत चल रहा है। उधर चिकित्सक का कोई जवाब न मिलने पर सीएमओ ने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजी जबकि डीएम की रिपोर्ट शासन को चली गई। 

घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता के इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने चिकित्सा प्रभारी डाक्टर देवव्रत को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अवधेश यादव ने बताया कि सीएचसी प्रभारी लंबे समय से बिना बताए गायब चल रहेे थे। उन्हे नोटिस भी जारी की गई पर कोई जवाब नहीं मिला। इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी

संबंधित समाचार