Bareilly : 40 थोक पटाखा कारोबारियों ने नहीं दी नियमों की रिपोर्ट, कार्रवाई की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। जिले के करीब 40 थोक पटाखा कारोबारियों ने लाइसेंस में दी गई शर्त और मानकों के अनुसार कई बिंदुओं पर रिपोर्ट जिला प्रशासन को नहीं दी है। सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट न देने वाले पटाखा कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में एडीएम नगर सौरभ दुबे की ओर से पटाखा कारोबारियों को फिर नोटिस जारी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
एडीएम ने नोटिस में कहा है कि संज्ञान में आया है कि लाइसेंस की शर्तों के अनुरूप नियमों का पालन पटाखा कारोबारी नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में 27 सितंबर को भी नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई लेकिन कारोबारियों ने दुकान में कार्यरत सभी कर्मियों को आतिशबाजी के रखरखाव के संबंध में प्रशिक्षण देने और रजिस्टर पर दर्ज किया रिकार्ड प्रस्तुति नहीं किया है।
चिकित्साधिकारी से आतिशबाजी स्थल पर कार्य करने वाले सभी कर्मियों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने व आतिशबाजी स्थल पर नियुक्त पहरेदार का नाम, पता व मोबाइल नंबर सहित विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे लेकिन किसी ने उपलब्ध नहीं कराया है। उन्होंने कारोबारियों को तत्काल अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा है कि अभिलेख न मिलने और नियमों का पालन न करने की दशा में रिपोर्ट डीएम को भेज दी जाएगी।
