पीलीभीत: दिन में टालमटोल, रात के अंधेरे में चल रही धान खरीद, किसान नेता ने उठाए सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। धान खरीद में पारदर्शिता के दावों के बीच सवाल भी उठ रहे है। मंडियों में अधिकांश किसानो को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं, नियम उल्लंघन भी उजागर हो रहा है। 

सरकारी धान खरीद के लिए 132 क्रय केंद्र बनाए गए है। इन पर शाम पांच बजे तक खरीद होती है। मगर , पूरनपुर में अब रात के वक्त खरीद से जुड़ा प्रकरण सामने आया है। बताते है कि रात नौ बजे के आसपास मंडी क्रय केंद्रों पर बैनर उतारकर खरीद की जाती रही। 

फिर, कई ट्रैक्टर ट्रॉली मंडी में पहुंचने का पता लगने पर अन्नदाता किसान यूनियन से जुड़े लोग पहुंच गए और सवाल उठाए । उनका आरोप था कि जिम्मेदारों की शह पर खरीद अवैध तरीके से की जा रही है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह का कहना था कि मामले की दिखवाया जाएगा। फिलहाल तमाम तरह की चर्चाएं तेज हैं।

संबंधित समाचार