Kartik Purnima Fair: 120 मेला स्पेशल बसों का होगा संचालन, बालूघाट पर बनेगा अस्थाई बस स्टेशन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार : कार्तिक पूर्णिमा व परिक्रमा मेले में श्रद्धालुओं के सुगम यातायात को लेकर परिवहन निगम ने 120 मेला स्पेशल बसों काे चलाने की तैयारी की है। इन बसों का संचालन बालू घाट पर अस्थायी बस स्टेशन बनाकर किया जाएगा। अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर निगम के किसी के अधिकारी व कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा। अयोध्या डिपो के एआरएम आदित्य प्रकाश को मेलाधिकारी बनाया गया है।

कार्तिक मेले की शुरुआत 30 अक्टूबर को होगी व पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ समाप्त होगी। इस अवधि में लाखों की संख्या में आसपास के जनपदों के साथ दूर दराज के श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। इसको लेकर 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक परिवहन निगम द्वारा 120 मेला स्पेशल बसों को चलाने की तैयारी की गई है।

इसके लिए गोंडा के लिए 25, बलरामपुर के लिए 10, बहराइच के लिए 5, बस्ती के लिए 20, गोरखपुर, अंबेडकरनगर व सुलतानपुर के लिए 15-15 व रायबरेली, लखनऊ व टांडा के लिए 5-5 स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। 

अयोध्या परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर इसके अतिरिक्त गोरखपुर परिक्षेत्र के बस्ती व सिद्धार्थनगर डिपो व देवीपाटन परिक्षेत्र के गोंडा व बहराइच डिपो से भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। अस्थाई बस स्टेशन पर स्टाफ की तैनाती भी की गई है।

ये भी पढ़े : 

कानपुर में इलेक्ट्रिक और AC बसों की नई सेवा:
 विभिन्न बड़े बस अड्डों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने की कवायद, सरकार ने स्वीकृत दी  

संबंधित समाचार