छठ महापर्व की धूमधाम: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को महिलाओं ने दिया अर्घ्य, सीताकुंड धाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः संतान प्राप्ति, पुत्र की लंबी उम्र व परिवार की समृद्धि की कामना के साथ छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने सोमवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। आदि गंगा गोमती के सीताकुंड धाम पर छठ माता के गीतों से वातावरण नैसर्गिक रहा। मंगलवार की भोर सीताकुंड तट से कमर तक पानी में खड़ी होकर व्रत रखने वाली महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर कठिन छठ व्रत को पूरा करेंगी।

Untitled design (36)

चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को सीताकुंड धाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ीं। दोपहर बाद से चौक, विवेकनगर, रूहट्ठा गली, शास्त्रीनगर, विनोबापुरी समेत अन्य मोहल्लों से व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार के साथ सीताकुंड धाम की ओर से निकले। गाजे-बाजे के साथ के साथ लोक मंगल गीत गाते हुए धाम पहुंचें। सीताकुंड धाम की सीढ़ियों से लेकर सीताकुंट तट तक बनाई गई वेदियों (पिंड) पर व्रत रखने वाली महिलाओं ने सोमवार की शाम से पूजा अर्चना शुरू किया।

Untitled design (37)

यहां कठिन व्रत रखने वाली महिलाओं के साथ पूजा अनुष्ठान में बच्चे व उनके परिजन भी सहयोग किए। छठ माता की पूजा देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां व अन्य लोग सीताकुंड धाम पर उमड़ें।

Untitled design (41)

देर रात पूजा पाठ के बाद मंगलगान करते हुए व्रत रखने वाली महिलाएं व उनके परिजन अपने घर को लौटें। मंगलवार की भोर फिर से महिलाएं सीताकुंड धाम पहुंचेंगी। जहां पर गोमती नदी में कमर तक पानी में खड़ी होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। यहां दान पुण्य के बाद कठिन छठ पर्व व्रत का समापन होगा।

Untitled design (39)

मकड़ी कुंड घाट पर छठ पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सूरापुरः छठ महापर्व पर सोमवार को प्रसिद्ध मकड़ी कुंड घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने फल, नारियल और दूध से सजी डलिया से डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और छठ मइया से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

Untitled design (38)

छठ पर्व पर गोमती तट पर उमड़ी आस्था की भीड़

मोतिगरपुरः छठ पर्व पर सोमवार शाम आदि गंगा गोमती तट दियरा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने की तैयारी की गई। आस्था के माहौल में सीओ जयसिंहपुर आर.के. चौधरी ने पूजन-अर्चन किया। प्रशासन ने नदी किनारे बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की। एसडीएम जयसिंहपुर प्रभात कुमार सिंह, सीओ आर.के. चौधरी व पुलिस बल मुस्तैद रहे।

ये भी पढ़े :
छठ महापर्व की धूमधाम: डूबतें सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्ध्य, पूरे विधि-विधान से छठमाता की आराधना

संबंधित समाचार