सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन: डीएम-एसपी ने दिखाई हरी झंडी..एकता का संदेश देते दौड़े लोग 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सीतापुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को शहर में रन फॉर यूनिटी रैली निकाली गई। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, पूर्व सांसद राजेश वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

Untitled design - 2025-10-31T114739.401

राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से रन फॉर यूनिटी रैली का आयोजन किया गया। सुबह शहर के नेपालापुर स्थित सरदार पटेल चौराहे से शुरू हुई रैली में युवाओं, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

Untitled design - 2025-10-31T114713.000

डीएम डॉ. राजागणपति आर ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ निश्चय से ही देश को एकता का स्वरूप मिला। एसपी अंकुर अग्रवाल ने युवाओं को फिटनेस और राष्ट्रहित में सक्रिय रहने का संदेश दिया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई समापन स्थल पर पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता-सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली।

ये भी पढ़े : 
योगी सरकार की बड़ी पहल : दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा ‘गोकुल पुरस्कार’, 55.73 लाख रुपये जारी

 

संबंधित समाचार