लखनऊ में प्रमुख चौराहों पर सिग्नल बंद, इशारों पर संचालित हो रहा ट्रैफिक
हजरतगंज के अटल चौक और पॉलीटेक्निक चौराहे की स्थिति बिगड़ी
लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के प्रमुख चौराहों पर सिग्नल पिछले तीन दिनों से बंद है। खासकर हजरतगंज के अटल चौक और पॉलीटेक्निक चौराहे की स्थित सबसे खराब है। वहीं निरालानगर के आठ नंबर चौराहे पर भी सिग्नल बंद है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कई दिनों से इन प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस के जवान इशारों से ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे हैं।
.png)
नवंबर में यातायात पुलिस जागरूकता माह मनाती है। पर, हाईटेक सिस्टम का दावा करने वाली कमिश्नरेट की यातायात पुलिस अपने सिग्नल को सुचारू रुप से संचालित नहीं कर पा रही है। राजधानी की हाईटेक ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो गई है। हालत यह है कि पिछले तीन दिनों से प्रमुख चौराहों पर सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया है।
.png)
राजधानी का हृदय कहे जाने वाले हजरतगंज के अटल चौक का भी सिग्नल शुक्रवार को बंद था। यहां यातायात पुलिसकर्मी मैनुअली चौराहे पर ट्रैफिक संचालित कर रहे थे। इसी तरह का नजारा पॉलीटेक्निक चौराहे पर पिछले तीन दिन से दिखाई दे रहा है।

चौराहों पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मी यह नहीं बता पा रहे हैं कि सिग्नल किस कारण से बंद है। निरालानगर के आठ नंबर चौराहे पर सिग्नल काम नहीं कर रहा है। जिसके कारण चालक चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी दिखाई न देने पर मनमाने तरीके से वाहन चला रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः एक नवंबर : सिखों को सदियों तक रिसने वाला जख्म मिला
