UP : इंतजार हुआ खत्म...पीटीआर में आज फ्री में उठा सकेंगे जंगल सफारी का मजा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जंगल और जंगल जीवों के देखने के शौकीनों का साढ़े चार माह से चल रहा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बाघों समेत अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दरवाजे सैलानियों के लिए शुक्रवार को खोल दिए जाएंगें। वन मंत्री नए बराही गेट से फीता काटकर नए पर्यटन सत्र का शुभारंभ करेंगे। खास बात यह है कि पहले दिन सैलानी मुफ्त में जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगें।

वहीं पहले दिन आने वाले सैलानियों का स्वागत गांव के बने शुद्ध देशी मावे से तैयार मिठाई से किया जाएगा। इधर नए पर्यटन सत्र को लेकर टाइगर रिजर्व प्रशासन एवं वन निगम द्वारा सभी तैयारियां देर शाम पूरी कर ली गई। पिछले पर्यटन सत्र के दौरान देशी-विदेशी सैलानियों की बढ़ी आमद को देखते हुए इस बार और बेहतर इंतजाम किए गए हैं।

तराई की गोद में तमाम खूबियों को समेटे पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपनी विशिष्ट जैवविविधता के लिए देश-दुनिया में पहचान बना चुका है। बाघों की बढ़ती आबादी के लिए अंतरराष्ट्रीय टीएक्सटू अवार्ड से नवाजे जा चुके पीलीभीत पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र प्रति वर्ष 15 नवंबर से शुरू होकर 15 जून तक चलता है। हालांकि पिछला पर्यटन सत्र 06 नवंबर से संचालित किया था। वहीं इस बार शासन द्वारा नया पर्यटन सत्र 05 दिन पूर्व ही यानी 01 नवंबर से शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

इधर साढ़े चार माह के लंबे अंतराल के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व शुक्रवार को सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। गत वर्षों की भांति चूका बीच की जिम्मेदारी वन निगम को दी गई है। वन निगम की ओर चूका बीच की हटों की मरम्मत और रंग-रोगन कर उनको नया रुप दे दिया है। पर्यटन सत्र के दौरान सैलानी वन निगम की वेबसाइट से बुकिंग कराने के बाद चूका बीच की हटों में ठहरते हैं। हालांकि चूका बीच में वाटर हट में रहने का सैलानियों का सपना इस बार भी पूरा नहीं हो सकेगा। वॉटर हट टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा आरक्षित की गई है। इस बार सैलानियों के लिए मुस्तफाबाद में बनाई गई डबल स्टोरी कैंटीन भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सैलानी बिना किसी समस्या के जंगल में सैर कर सकें, इसका टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से खासा ध्यान रखा गया है। वहीं इस बार पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पॉलीथिन ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। इसकी व्यवस्था पर टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से की गई है। टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पर्यटन सत्र संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को नए पर्यटन सत्र की शुरूआत की जाएगी। नए बराही गेट से वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना दोपहर 12.30 बजे फीता काटकर पर्यटन सत्र की शुरूआत करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख, गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, पीलीभीत नगर पालिका चेयरमैन डॉ.आस्था अग्रवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा मुख्य सचिव वन अनिल कुमार, पीसीसीएफ सुनील चौधरी, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अनुराधा वेमुरी, मुख्य वन संरक्षक बरेली वृत्त पीपी सिंह समेत स्थानीय वन अफसर मौजूद रहेगें।

खाने को मिलेगा ईडीसी का पेड़ा
टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पर्यटन सत्र के पहले दिन आने वाले सैलानियों के निशुल्क जंगल सफारी का तोहफा दिया है। पर्यटन सत्र के शुभारंभ पर आने वाले स्कूली बच्चों समेत सैलानियों के लिए सफारी वाहनों के माध्यम से नि:शुल्क जंगल सफारी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बराही गेट पर सफारी वाहनों का इंतजाम किया गया है। वन अफसरों की ओर से सभी सफारी वाहन चालकों और गाइडों को की जानकारी दी जा चुकी है। वहीं पहले दिन आने वाले सैलानियों को इको डेवलपमेंट कमेटी लालपुर द्वारा तैयार किए गए शुद्ध मावे के पेड़े भी जलपान के तौर पर उपलब्ध कराएं जाएंगें।

इस बार तीसरे बराही गेट से भी सैलानियों को मिलेगा प्रवेश
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र के दौरान अभी तक सैलानियों को महोफ के गेट नंबर एक और मुस्तफाबाद के गेट नंबर दो से प्रवेश की सुविधा दी जा रही थी। इधर सैलानियों की साल दर साल बढ़ती जा रही संख्या को देखते हुए इस बार सैलानियों के लिए बराही रेंज में बराही गेट को भी खोला जा रहा है। सैलानी अब बराही रेंज में बराही वन विश्राम गृह के पास बने इस नए बराही गेट से भी सफारी बाहन की बुकिंग कर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवेश कर सकेंगे। बता दें कि पर्यटन सत्र के दौरान जंगल के कोर एरिया में सुबह-शाम सफारी वाहनों की आवाजाही और सैलानियों से वन्यजीवन भी प्रभावित होता आ रहा है। मामला संज्ञान में आने पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने बाघ अभ्यारणों को सप्ताह में एक दिन के लिए सैलानियों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में शासन ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व को प्रत्येक बुधवार को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए प्रत्येक सप्ताह बुधवार को बंद रहेगा।

संबंधित समाचार