मोहनलालगंज में दो नई योजनाओं के लिए लैंड पूलिंग पर भी जमीन दे सकेंगे किसान, आवास विकास योजना के लिए शुरू भूमि अधिग्रहण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कुल 1316 हेक्टेयर की हैं दोनों योजनाएं

लखनऊ, अमृत विचार: मोहनलालगंज में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास आवास विकास की दो नई योजनाओं के लिए लैंड पूलिंग पर भी किसान जमीन दे सकेंगे। आवास विकास मोहनलालगंज-गोसाईंगज मार्ग पर योजना संख्या 1 और 3 के लिए भूमि अधिग्रहण करने जा रहा है। ये दोनों योजनाओं कुल 1316 हेक्टेयर की हैं। इसके लिए परिषद ने धारा 28 भी कर दी है। परिषद ने किसानों को योजना में मुआवजे के अलावा लैंड पूलिंग पर भी अपनी जमीन देने का विकल्प दिया है। इसके लिए किसानों को परिषद को सहमति पत्र देना होगा। परिषद के अभियंताओं ने गांवों में शिविर लगाकर किसानों को लैंड पूलिंग पर अपनी जमीन देने के लिए जागरूक करना शुरू कर दिया है।

योजना संख्या एक में 11 गांव और योजना संख्या तीन के 6 गांवों की ली जाएगी जमीन आवास विकास योजना संख्या एक के लिए 11 गांवों की 836 हेक्टेयर और योजना संख्या तीन के लिए 6 गांवों की 480 हेक्टेयर जमीन लेगा। परिषद ने भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को मुआवजे और लैंड पूलिंग दोनों विकल्प दिए हैं। योजना संख्या एक में कासिमपुर, चांद सराय, हबुवापुर, मोअज्जमनगर , सठवारा, सिद्धपुरा, भटवारा, पहाड़नगर, टिकरिया, कबीरपुर, मगहुवा और बेली गांव की जमीन ली जाएगी। योजना संख्या तीन में ग्राम बेली, शिवलर, सेहरामऊ, पहासा और हबुआपुर गांव की जमीन ली जाएगी।

नई जेल रोड योजना में अब 15 नवंबर तक किसान दे सकेंगे किसान

आवास विकास की मोहनलालगंज में लैंड पूलिंग पर नई जेल रोड योजना के लिए किसान अब 15 नवंबर तक जमीन दे सकेंगे। आवास विकास पिछले महीने लैंड पूलिंग पर जमीन देने वाले किसानों को लगभग 1200 भूखंड आवंटित कर चुका है। अधिकारियों का कहना है कि जो किसान छूट गए थे आवास विकास में आवेदन कर सकते हैं। योजना में लैंड पूलिंग पर अपनी जमीन देने वाले किसानों को आवास विकास 25 प्रतिशत विकसित भूखंड दे रहा है।

संबंधित समाचार