गोली का जवाब 'गोली'... मुठभेड़ में शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, कांस्टेबिल जख्मी
साण्डी के नवाबगंज में हुई चोरी के मामले में पुलिस कर रही थी तलाश
हरदोई। 60 हजार कैश और जेवर चोरी मामले की छानबीन में जुटी पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई,जिसमें पुलिस की गोली शातिर बदमाश के पैर जा लगी,साथ ही साण्डी पुलिस की टीम-9 में शामिल कांस्टेबिल ज़ख्मी है गया। पुलिस की पकड़ मे़ आए बदमाश के पास से चोरी का जेवर, कैश के अलावा तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
अरवल थाने के श्रीमऊ निवासी संजय राजपूत पुत्र सत्यप्रकाश साण्डी कस्बे खे मोहल्ला नवाबगंज में रह रहा है। संजय ने 24 अक्टूबर को साण्डी पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसके घर से 60 हज़ार कैश और ज़ेवर चोरी हो गया,पुलिस ने धारा 331(4)/305(ए) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
एसएचओ साण्डी राकेश यादव ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात पता चला कि चोरी में शामिल शातिर बदमाश कमरुल पुत्र अन्ना निवासी काज़ीपुरा बिलग्राम बघौली रोड पर भीतपुर ईंट-भट्ठे के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। एसएचओ की अगुवाई में साण्डी पुलिस की टीम-9 ने बताए गए ठिकाना पर घेराबंदी कर दी,उधर पुलिस से घिर चुके बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस टीम ने उसी अंदाज में उसका जवाब दिया, नतीजतन एक गोली बदमाश कमरुल के दाहिने पैर में जा लगी और वह गिर पड़ा,पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। मुठभेड़ में एक कांस्टेबिल विनय भी ज़ख्मी हुआ। बदमाश कमरुल के पास से चोरी के ज़ेवर, 9200 कैश, तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है।
कमरुल का क्रिमिनल रिकार्ड!
हरदोई। शातिर बदमाश कमरुल के ऊपर चोरी,जानलेवा हमला,आर्म्स एक्ट के अलावा गैंगस्टर के दो,कुल 21 केस दर्ज है,जिनमें साण्डी में 10,शाहाबाद में 5,बिलग्राम में 3 और माधौगंज, मल्लावां व पाली में एक-एक केस शामिल है। उसके खिलाफ बिलग्राम व शाहाबाद कोतवाली में गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है
