IND-W vs SA-W WC Final: शेफाली और दीप्ति के अर्धशतक, भारत ने बनाए सात विकेट पर 298 रन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई मुंबई। भारत ने शेफाली वर्मा (78 गेंद में 87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) के अर्धशतक की बदौलत रविवार को यहां महिला वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट पर 298 रन बनाए। शेफाली ने वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाये। दीप्ति ने 58 गेंद में तीन चौके और एक छक्का जड़ा।

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 45 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 34 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने तीन जबकि नोनकुलुलेको मलाबा, नाडिन डि क्लर्क और चोले ट्रॉयोन ने एक एक विकेट झटके। 

दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने महिला वनडे विश्व कप फाइनल मैच में रविवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दोनो टीमें ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले बारिश के कारण टॉस में लगभग दो घंटे का विलंब हुआ लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गयी। दोपहर लगभग 12 बजे से शाम चार बजे तक रूक-रूक कर बारिश होती रही।  

मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि हल्की बारिश के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे लेकिन यहां तेज बारिश हुई। डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदानकर्मियों ने पिच और गेंदबाजी के दोनों छोर को बाउंड्री तक ढक रखा है लेकिन मैदान के बाकी हिस्सा खुला है जिसे बारिश रूकने के बाद ‘सुपरसॉपर’ की मदद से सुखाया गया। 

यह महिला विश्व कप टूर्नामेंट का 13 सत्र है और दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के सपने को पूरा करने मैदान में उतरेंगी। यह पहली बार है जब महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से कोई भी टीम फाइनल में नहीं पहुंची है। भारत ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को रोमांच से भरे दूसरे सेमीफाइनल में पांच विकेट से हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में इंग्लैंड को 125 रनों से रौंदा था।

भारतीय टीम का स्क्वाड

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री।

साउथ अफ्रीका टीम स्क्वाड

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, काराबो मेसो।

संबंधित समाचार