राम मंदिर ध्वजारोहण को लेकर कड़ी सुरक्षा: यूपी के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद सतर्कता बढ़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में आगामी 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। दिल्ली में हाल ही में हुए कार ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है। 

अयोध्या से लेकर भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा तक सुरक्षा का कड़ा घेरा बना दिया गया है, जिसमें महराजगंज जनपद को अत्यधिक संवेदनशील जिलों में शामिल किया गया है। सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन तलाशी, पूछताछ और पहचान पत्रों का मिलान किया जा रहा है। सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने वाहनों की चेकिंग प्रक्रिया को और सख्त कर दिया है। 

डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर, हाई-टेक स्कैनर मशीनों और आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की मदद से हर वाहन और व्यक्ति की विस्तार से जांच की जा रही है। जनपद के सभी मुख्य मार्गों, उपमार्गों और पगडंडी रास्तों पर अतिरिक्त पुलिस बल और एसएसबी जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में कई स्थानों पर अस्थायी चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। वहीं सभी थानों को विशेष सतर्कता बरतने तथा अपने क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसी क्रम में एसपी सोमेंद्र मीना के नेतृत्व में भारी पुलिस बल द्वारा जनपद के प्रमुख स्थानो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, होटल, लॉज और महत्वपूर्ण चौराहों पर वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों, आम नागरिकों तथा यहां आने-जाने वाले लोगों के पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की गई। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस ने दुकानों, पार्किंग, वाहनों और संवेदनशील स्थानों की गहन तलाशी की। 

सोमेन्द्र मीना ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की लापरवाही के मूड में नहीं हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समितियों की बैठकें आयोजित कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय पिकेट्स को और मजबूती प्रदान की गई है। पुलिस और एसएसबी संयुक्त गश्त कर रही है ताकि अवैध घुसपैठ, तस्करी या देश-विरोधी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। 

संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते संभावित खतरे को टाला जा सके। महराजगंज जनपद में सुरक्षा व्यवस्था पहले से अधिक मजबूत कर दी गई है और अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम तक यह सतर्कता और बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़े : 
दिल्ली हाईकोर्ट से गौतम गंभीर को मिली बड़ी राहत, कोविड दवाओं के अवैध भंडारण की शिकायत खारिज

 

 

संबंधित समाचार