बरेली: प्याज उगाएं, नि:शुल्क बीज भी पाएं किसान
अमृत विचार, बरेली। किसानों का रुझान अब मसालों की खेती खासकर प्याज की खेती की ओर बढ़ रहा है। वहीं, प्रदेश सरकार ने प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को उन्नतिशील बीज मुफ्त मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत उद्यान विभाग किसानों को निशुल्क बीज उपलब्ध करा रहा है। …
अमृत विचार, बरेली। किसानों का रुझान अब मसालों की खेती खासकर प्याज की खेती की ओर बढ़ रहा है। वहीं, प्रदेश सरकार ने प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को उन्नतिशील बीज मुफ्त मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत उद्यान विभाग किसानों को निशुल्क बीज उपलब्ध करा रहा है।
बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों की आय दोगुना करने के मकसद से सरकार मसालों की खेती करने वालों को किसानों को सहूलित देने के मूड में हैं। बताया जाता है मसालों में खासकर प्याज और लहसुन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। प्याज की कीमतें बढ़ती देख सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी। जिससे देश के किसानों को प्याज आसानी से मिल सके।
सरकार प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्याज की खेती करने वाले किसानों को निशुल्क बीज देगी। जिले में 19 हेक्टेयर जमीन पर प्याज की खेती कराने का लक्ष्य उद्यान विभाग को मिला है। उद्यान विभाग इसके लिए किसानों को बता रहा है कि प्याज की खेती किस तरह से वह करें जिससे उनको फायदा होगा। जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक का कहना है कि निशुल्क बीज का लाभ किसानों को बागवानी मिशन योजना के तहत दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों को इस खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
प्रति एकड़ 100 क्विंटल से अधिक होती पैदावार
प्याज की खेती करने वाले किसानों की मानें तो प्याज की खेती करने पर प्रति एकड़ पर 25 से 30 हजार रुपये खर्च होते हैं। इसमें खेत तैयार करने से लेकर सिंचाई, निराई, गुड़ाई आदि का खर्च शामिल है। प्रति एकड़ 100 क्विंटल से अधिक पैदावार होती है। लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देश पर उद्यान विभाग से निशुल्क मिले रहे बीज से काफी हद तक सहूलियत होगी।
