बरेली: खराब किट की जांच को नहीं पहुंची टीम, दूसरी कंपनी के प्रतिनिधि ने किया परीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना की जांच के लिए शासन की ओर से आने वाली एंटीजन किट पर रिपोर्ट में पुष्ट नहीं होने के आरोप लगाए जा रहे थे। जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से कंपनी को पत्र के माध्यम से एंटीजन किट की जांच में आ रही समस्या के निस्तारण …

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना की जांच के लिए शासन की ओर से आने वाली एंटीजन किट पर रिपोर्ट में पुष्ट नहीं होने के आरोप लगाए जा रहे थे। जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से कंपनी को पत्र के माध्यम से एंटीजन किट की जांच में आ रही समस्या के निस्तारण के लिए लिखा गया था। मंगलवार को कंपनी की ओर से यमुनानगर हरियाणा से पहंचे कंपनी के प्रतिनिधि ने किट की जांच की।

जिले में संक्रमण की जांच के रैपिड रिस्पांस के लिए शासन की ओर से एंटीजन किट से जांच करने के निर्देश जारी हुए। बीते दिनों 300बेड अस्पताल के फ्लू कार्नर में एंटीजन किट में परिणाम की पुष्टि न होने के चलते सीएमओ कार्यालय में शिकायत की गई। जिस पर सीएमओ डा. एसके गर्ग ने कंपनियों को पत्र के माध्यम से समस्या का निस्तारण के लिए लिखित पत्र दिया था।

मंगलवार शाम को 300 बेड अस्पताल के फ्लू कार्नर में एल्पाइन कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचे। वहां उन्होंने एंटीजन की बफर साल्यूशन डालकर जांच की तो पता चला कि एंटीजन किट में दो बूंद से अधिक बफर साल्यूशन पहुंचने पर किट में परिणाम पुष्ट नहीं हो रहा था, जबकि दो बूंद बफर साल्यूशन एंटीजन किट में डालने पर परिणाम दिखाई दे रहा था। जिस पर कंपनी के प्रतिनिधि ने सीएमओ व नोडल अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

जिस किट की कंपनी की शिकायत हुई उसका नहीं पहुंचा प्रतिनिधि
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अनुसार शासन की ओर से चार प्रकार की एंटीजन किट से रैपिड जांच की जाती है, जिसमें एडी एंटीजन किट, एल्पाइन बायोमेडिकल एंटीजन किट सबसे अच्छा व सटीक जबाब देती है। वहीं, इम्यूनोक्विक व शेष अन्य एक किट में जांच के दौरान परिणाम सटीक नहीं होता है। इसके लिए सीएमओ डा. एसके गर्ग को लिखित शिकायत भी की गई है। इस संबंध में सीएमओ डा. एसके गर्ग ने बताया कि स्टाफ की ओर से इम्यूनोक्विक की शिकायत की गई, लेकिन एहतियातन सभी कंपनी के प्रतिनिधियों को बुलाकर एंटीजन किट का निरीक्षण किया जाएगा।

संबंधित समाचार