हरदोई: चुनावी रंजिश में चली गोली, टेक्नीशियन की मौत, प्रधान पति पर हत्या का आरोप
मल्लावां/हरदोई, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र राघौपुर के नेवादा गांव में पूर्व प्रधान के भाई की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह जब गांव के पास शव पड़ा मिला तो हड़कम्प मच गया। प्रधान पति समेत दो पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मल्लावां …
मल्लावां/हरदोई, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र राघौपुर के नेवादा गांव में पूर्व प्रधान के भाई की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह जब गांव के पास शव पड़ा मिला तो हड़कम्प मच गया। प्रधान पति समेत दो पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के नेवादा राघवपुर गांव के अंकित दीक्षित (30) पुत्र सुरेश चंद्र दिक्षित रानी साहिबा कटियारी हॉस्पिटल हरदोई में ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन के पद पर काम करता था। रविवार रात को ड्यूटी कर घर वापसी के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। सोमवार की सुबह गांव के पास उसका शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखा गया।
अंकित के सर में गोली लगी थी तो ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी विशाल यादव व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
वहीं, शव के पास से एक 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और मृतक की कार खड़ी मिली। इधर मृतक के भाई शिवाकांत दीक्षित ने मल्लावां कोतवाली में तहरीर देकर चुनावी रंजिश को लेकर गांव के प्रधान पति दुर्गेश उर्फ छुटकौनू व अवधेश उर्फ ललई पुत्रगण राजेंद्र अवस्थी निवासी नेवादा राघौपुर पर हत्या की आशंका जताई है।
