फतेहपुर: मनीष तिवारी हत्याकांड के मास्टर माइंड अनुज शुक्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहपुर। ज़िले के चर्चित बिजली ठेकेदार व श्रद्धा कॉन्ट्रेक्शन कम्पनी के मालिक मनीष तिवारी की हुई हत्या के मामले में फ़रार चल रहे नामज़द आरोपी अनुज शुक्ला को रविवार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अनुज शुक्ला मृतक ठेकेदार मनीष तिवारी का साला है। आरोपी गौरव अग्निहोत्री को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार …

फतेहपुर। ज़िले के चर्चित बिजली ठेकेदार व श्रद्धा कॉन्ट्रेक्शन कम्पनी के मालिक मनीष तिवारी की हुई हत्या के मामले में फ़रार चल रहे नामज़द आरोपी अनुज शुक्ला को रविवार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अनुज शुक्ला मृतक ठेकेदार मनीष तिवारी का साला है। आरोपी गौरव अग्निहोत्री को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अनुज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से छापेमारी कर रही थी। मामला मीडिया की सुर्खियों में था जिसके चलते पुलिस के ऊपर गिरफ्तारी का दबाव बढ़ता जा रहा था।

हालांकि इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस की कार्यशैली शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है। पुलिस ने मृतक के पिता उमाशंकर तिवारी की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि ठेकेदार मनीष तिवारी तीन जून को पत्थरकटा चौराहे पर मरणासन्न हालत में पुलिस को मिले थे।जिसके बाद उन्हें कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज़ के दौरान 11 जून को उनकी मौत हो गई थी।पूरे मामले में मनीष के साले अनुज शुक्ला और साथ में काम करने वाले गौरव अग्निहोत्री को पिता उमाशंकर की तहरीर पर मुकदमे में नामजद किया गया था।

क्योंकि घटना वाली रात मनीष के साथ अनुज औऱ गौरव ही मौजूद थे। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी गौरव ने बताया था कि उस रात मनीष के साथ मैं औऱ उनके साले अनुज शुक्ला मौजूद थे उसी दौरान शराब पी गई थी औऱ रुपये पैसों के लेनदेन की बात होने लगी औऱ वाद विवाद होने लगा उसी दौरान हम दोनों ने हॉकी से मनीष के ऊपर हमला कर दिया था।पुलिस ने गौरव की निशानदेही हत्या में प्रयुक्त हॉकी को भी बरामद कर लिया था।

संबंधित समाचार