बदायूं: कंटेनर पलटने से छह घंटे जाम रहा बरेली-आगरा राजमार्ग
उझानी/बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में सोमवार को बरेली-आगरा राजमार्ग पर कंटेनर पलटने से छह घंटों तक जाम लगा रहा। एक बोलेरो को बचाने के चक्कर में कंनेटर राजमार्ग पर ही पलट गया। बोलेरे भी आगे जाकर एक मंदिर में जा घुसी जिसमें बैठे तीन लोग घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य …
उझानी/बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में सोमवार को बरेली-आगरा राजमार्ग पर कंटेनर पलटने से छह घंटों तक जाम लगा रहा। एक बोलेरो को बचाने के चक्कर में कंनेटर राजमार्ग पर ही पलट गया। बोलेरे भी आगे जाकर एक मंदिर में जा घुसी जिसमें बैठे तीन लोग घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
रविवार को रात लगभग एक बजे एक बोलेरो उझानी कस्बे से होते हुए बरेली-आगरा राजमार्ग पर कहीं जा रही थी। इसी दौरान पीछे से एक लकड़ी लदा कंटेनर आ रहा था जिसके चालक ने ब्रेक लगाकर कंटेनर को रोकने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा और राजमार्ग पर दहेमू पुलिया के पास कंटेनर पलट गया जिसका चालक मौके से फरार हो गया।
आगे जाकर बोलेरो भी अनियंत्रित होकर एक मंदिर में जा घुसी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस को बुलाया और बोलेरो सवार घायल जिला फरीदाबाद के गांव कालपुर निवासी दीपक (30), जिला करनोट के गांव चंदौली निवासी मोनू (25) और एक अज्ञात युवक को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस दौरान राजमार्ग पर छह घंटे तक जाम लगा रहा। सुबह के समय पुलिस ने कछला से रुट डायवर्ट करके वाहनों का आवागमन शुरू कराया। राहगीरों के अनुसार बोलेरो में बैठे युवक नशे में धुत थे जिसके चलते बोलेरो अनियंत्रित हुई थी।
