बरेली: सेना में भर्ती करने के नाम पर ठगी, आर्मी इंटेलिजेंस ने किया ट्रैस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सेना में भर्ती कराने के नाम पर बांदा के युवक को शाही के ठगों ने अपने जाल में फंसाकर उससे 20 हजार रुपये ले लिए। इसकी शिकायत पीड़ित ने आर्मी इंटेलिजेंस से की। आर्मी इंटेलिजेंस ने ठगों के नाम और गांव पता कर एसएसपी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने …

बरेली, अमृत विचार। सेना में भर्ती कराने के नाम पर बांदा के युवक को शाही के ठगों ने अपने जाल में फंसाकर उससे 20 हजार रुपये ले लिए। इसकी शिकायत पीड़ित ने आर्मी इंटेलिजेंस से की। आर्मी इंटेलिजेंस ने ठगों के नाम और गांव पता कर एसएसपी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शुक्रवार को एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि बांदा के लवलेश कुमार यादव के पिता रामबरन यादव सेना से सेवानिवृत्त थे। लवलेश सेना में भर्ती होने के लिए कुछ समय पहले महाराष्ट्र के कांपी में गया था। वहां पर उसकी मुलाकात शाही बसई गांव निवासी शिवम कुमार से हुई। शिवम ने उसे बताया कि उसकी सेना के अफसरों से पहचान है। वह उसे सेना में भर्ती करा देगा। इसके बाद शिवम ने बरेली आकर अपने चचेरे भाई राहुल से उसकी फोन पर बात कराई।

राहुल ने उसे बताया कि वह यदि दौड़ पास कर लेगा तो वह उसे सेना में भर्ती करा देगा। इसके बाद राहुल ने लवलेश को महेंद्र पाल का एकाउंट नंबर दे दिया और उससे 20 हजार रुपये उसमें डलवा लिए। पीड़ित को शक होने पर उसने सेना के अफसरों से इसकी शिकायत की। इसके बाद कामटी के आर्मी इंटेलिजेंस ने बरेली की आर्मी इंटेलिजेंस से संपर्क किया।

बरेली आर्मी इंटेलिजेंस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों के मोबाइल नंबर और खाता नंबर से आरोपियों के नाम पते और गांव ट्रैस कर इसकी जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शाही के गांव बसई में दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

सेना में भर्ती होने वालों को बनाते हैं निशाना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी सेना में कोई पहचान नहीं है। वह सेना भर्ती देखने आए लोगों के मोबाइल नंबर ले लेते हैं। इसके बाद वह सेना में भर्ती कराने के नाम पर उनसे रुपये ठग लेते है। हालांकि वह आज तक किसी को सेना में भर्ती नहीं करा पाए हैं।

संबंधित समाचार