लखनऊ: लेट हुआ लविवि का सत्र, इंजीनियरिंग में प्रवेश शुरू, जानें कब शुरू होगा नया सत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय का जुलाई में शुरू होने वाला सत्र लेट हो चुका है, मौजूदा समय में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के रफ्तार को देखते हुए अब दहशरे से पहले नया सत्र शुरू होना ​मुश्किल है। स्नातक में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की जो कक्षाएं सोमवार से शुरू होनी थी, वे फिलहाल शुरू …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय का जुलाई में शुरू होने वाला सत्र लेट हो चुका है, मौजूदा समय में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के रफ्तार को देखते हुए अब दहशरे से पहले नया सत्र शुरू होना ​मुश्किल है। स्नातक में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की जो कक्षाएं सोमवार से शुरू होनी थी, वे फिलहाल शुरू नहीं हो सकी हैं। फिलहाल प्रवेश की जो स्थिति है, उसमें दशहरे से पहले कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद कम ही है। हालांकि एलयू का दावा है कि छह अक्टूबर को कक्षाएं आवंटित करके सात से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।

अगर सात अक्टूबर से कक्षाएं शुरू भी हो जाती हैं तो एक नवम्बर से शुरू होने वाली मिड-टर्म परीक्षाओं के लिए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को केवल 20 ही पढ़ाई और परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय ने जो शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया था, उसके अनुसार 30 सितम्बर को प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जानी थी और कक्षाएं आवंटित करके चार अक्टूबर से कक्षाएं शुरू होनी थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका है। प्रथम सेमेस्टर के इन बच्चों को सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए भी बहुत कम समय मिलेगा।

इंजीनियरिंग के प्रवेश शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय के जानकीपुरम स्थित न्यू कैम्प्स में चलने वाले अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिक संकाय (बीटेक) में प्रवेश शुरू हो चुके हैं। चार साल पहले शुरू हुए इस संकाय में छह विभागों कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और एप्लाइड साइंस में दाखिले होते हैं। इस सत्र से यहां बीटेक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ्यक्रम भी शुरू हो रहा है। यहां पर एकेटीयू की काउंसलिंग के अलावा छात्रों को सीधे प्रवेश भी दिया जाता है। बीटेक के साथ बीसीए एमसीए में दाखिले भी लिए जाएंगे।

संबंधित समाचार