कानपुर: बिकरू कांड से जुड़े एक और आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। बिकरू कांड को अंजाम देकर भागे विकास दुबे, अमर दुबे व प्रशांत मिश्रा को गाड़ी से सुरक्षित भगाने के आरोपी अभियुक्त को थाना पनकी पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए वाछित अभियुक्त की …

कानपुर। बिकरू कांड को अंजाम देकर भागे विकास दुबे, अमर दुबे व प्रशांत मिश्रा को गाड़ी से सुरक्षित भगाने के आरोपी अभियुक्त को थाना पनकी पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए वाछित अभियुक्त की पहचान अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ छोटू उर्फ दीपक नि. कस्बा व थाना शिवली कानपुर देहात के रूप में हुई।

अभिषेक द्वारा बिकरू काण्ड के मुख्य आरोपी विकास दुबे, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा घटना करने के पश्चात अपने असलहों के साथ ग्राम बिकरू से जब फरार हुये तब विष्णु कश्यप ने अभियुक्त अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ छोटू गाडी यूपी 78 डीपी 7653 स्विफट डिजायर के साथ कैलई रोड तिराहा पर बुलाया था। वहां पर अभियुक्त विकास दुबे, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा एवं बिकरू कांड में प्रयुक्त किये गये भारी मात्रा में प्रयोग किये गये असलहे को गाड़ी में रखा गया तथा गाड़ी को अमर दुबे चला रहा था।

गाड़ी में प्रभात मिश्रा, विकास दुबे तथा अभिषेक उर्फ छोटू बैठकर राधे कश्यप के घर रसूलाबाद लेकर गया, राधे कश्यप के घर रसूलाबाद पहुँचाने के पश्चात अभियुक्त अभिषेक उर्फ छोटू अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर को वापस लेकर अपने घर गया था। तब से पुलिस को इसकी तलाश थी, साथ ही इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

अभियुक्त के पास से गाडी यूपी 78 डीपी 7653 स्विफट डिजायर भी बरामद हुई है जिसका प्रयोग भागने में मदद करने में किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार, उ.नि. सतीश कुमार, उ.नि. आदेश कुमार, हे.का. राजवीर सिंह, जयवीर सिह, धर्मेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, अमित कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर सिफारिशों के लिए बजने लगी अधिकारियों के फोन की घंटी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना