बरेली: …तो जिले में नहीं दौड़ रहे ओवरलोड वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। जिले में धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं लेकिन अधिकारियों को सड़क पर वाहन दौड़ते हुए नजर नहीं आते हैं। शासन की तरफ से 2 से लेकर 4 मार्च तक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सड़क पर उतरकर विशेष अभियान चलाने को कहा गया था लेकिन तीन दिन के अभियान में अधिकारियों को …

बरेली,अमृत विचार। जिले में धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं लेकिन अधिकारियों को सड़क पर वाहन दौड़ते हुए नजर नहीं आते हैं। शासन की तरफ से 2 से लेकर 4 मार्च तक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सड़क पर उतरकर विशेष अभियान चलाने को कहा गया था लेकिन तीन दिन के अभियान में अधिकारियों को सड़क पर सिर्फ 19 वाहन ही दौड़ते हुए मिले।

जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजकर अभियान की खानापूर्ति कर दी गई है। शासन स्तर से सड़क हादसों को रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाने के निर्देश दिए जाते हैं लेकिन अधिकारी अभियान की खानापूर्ति करने के बाद अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं।

प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वी के सोनकिया ने 2 मार्च को मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर व झांसी के आरटीओ प्रवर्तन को जारी किए गए पत्र में कहा था कि 2 से 4 मार्च तक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड वाहन और अनधिकृत रुप से यात्री वाहनों के संचालन करने वाले वाहनों के चालान काटे जाएं।

आदेश में यह भी था कि विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब सड़कों पर मॉडीफाइड साइलेन्सर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जाए। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने प्रतिदिन मेल पर भेजने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन दो दिन के अभियान में सिर्फ 19 वाहन का ही चालान अधिकारी कर सके। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि अब जल्द ही बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी  पढ़ें-

बरेली: तीन हजार रुपये के लिए की थी युवक की हत्या

संबंधित समाचार