आजमगढ़: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, मामला हुआ दर्ज
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी का है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के होलपुर गांव निवासी चंद्रशेखर ने आरोप …
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी का है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के होलपुर गांव निवासी चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर तीन लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी की और 5 लाख रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। मामले की सामने आने पर जब पीड़ित ने रुपए की मांग की तो आरोपी जानमाल की धमकी देने लगे हैं। घटना होने के बाद पीड़ित ने बिलरियागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी गई है।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत: श्रद्धालुओं की पिकअप पुलिया से टकराई, दो की मौत
