2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का पूरी तरह सफाया हो जायेगा: जयवीर सिंह
इटावा। उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) का पूरी तरह सफाया हो जायेगा। सिचाईं विभाग के गेस्ट हाउस में शुक्रवार देर शाम पत्रकारों से बातचीत में जयवीर सिंह ने कहा कि 2024 मे होने वाले संसदीय चुनाव में सपा का सफाया …
इटावा। उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) का पूरी तरह सफाया हो जायेगा। सिचाईं विभाग के गेस्ट हाउस में शुक्रवार देर शाम पत्रकारों से बातचीत में जयवीर सिंह ने कहा कि 2024 मे होने वाले संसदीय चुनाव में सपा का सफाया होना तय है।
सपा से किसी भी दल को लड़ने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि सपा के विनाश का कारक समाजवादी परिवार में आंतरिक कलह बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को सपा से किसी भी स्तर पर लड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सपा के दिग्गज नेता आजम खान हो या फिर अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह, सब आपस मे लड़ कर खत्म हो जायेगे।
ताजमहल और ज्ञानवापी प्रकरण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये अदालत का मामला है। इसमें मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है जो होगा सब अच्छा ही होगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कार्य योजना बनाई जा रही है।
अभी जो पर्यटक ताजमहल देखने आते है वो आगरा के बाद राजस्थान चले जाते है उनको प्रदेश में ही रोकने के लिये काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब पर्यटक प्रदेश में स्टे करेंगे तभी पर्यटन का विकास होगा। पर्यटन राज्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि जो पर्यटक आगरा ताजमहल देखने आये वो ताजमहल देखने के बाद मथुरा जाये, वहां से आगरा एक्सप्रेस वे पर जाए जहां से हेलीकाप्टर से लखनऊ जाएं ।
लखनऊ घूमे और संगम भी जाये और प्रदेश के अन्य जगह भी जाये और अन्य पर्यटन स्थलों का भृमण करें। मंत्री ने कहा कि जब पर्यटक रुकता है तो पर्यटन को बढ़ावा मिलता है और रोजगार के अवसर पैदा होते है और प्रदेश का विकास होता है वशर्ते पर्यटक प्रदेश में रुके उसको स्टे करने का घूमने का मौका मिले तो निश्चित ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
पढ़ें- लखनऊ के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को मंत्री जयवीर सिंह ने किया निलंबित, जानें वजह
