हरदोई: लोकसेवा आयोग में 281 वीं रैंक हासिल कर शौर्यमन ने लिखी शौर्य गाथा, जिले में जश्न

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। कहते हैं कि मेहनत और हिम्मत के बल कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। हरदोई जिले के कछौना के शौर्यमन पटेल ने साबित कर दिया कि सब कुछ मुमकिन है, कुछ भी नामुमकिन नहीं। लोकसेवा आयोग में 281 वीं रैंक लाने वाले इस लाल की इस शौर्य गाथा को हर कोई सलाह …

हरदोई। कहते हैं कि मेहनत और हिम्मत के बल कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। हरदोई जिले के कछौना के शौर्यमन पटेल ने साबित कर दिया कि सब कुछ मुमकिन है, कुछ भी नामुमकिन नहीं। लोकसेवा आयोग में 281 वीं रैंक लाने वाले इस लाल की इस शौर्य गाथा को हर कोई सलाह कर रहा है।

कछौना के गौसगंज रोड निवासी डा.शिवराज पटेल के होनहार बेटे शौर्यमन पटेल की कामयाबी का नतीजा सामने आते ही वहां जश्न मनाया जाने लगा। लोकसेवा आयोग की परीक्षा में 281 वीं रैंक लाने वाले होनहार शौर्यमन ने अपने पिता डा.शिवराज पटेल और मां माधुरी पटेल को अपनी इस कामयाबी की अहम कड़ी बताया है।

शौर्यमन का कहना है कि इन्ही दोनों लोगों की बदौलत ही उसे आज यह मुकाम हासिल हुआ है। नतीजे आते ही शौर्यमन पटेल के यहां जश्न मनाया जाने लगा।हर किसी ने मुंह मीठा करा कर उस होनहार की बलैया ली।

यह भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 का परिणाम किया घोषित

संबंधित समाचार