बुलंदशहर: जिले में कार्रवाई के दौरान दो पैथोलॉजी लैब और आठ क्लीनिक बिना पंजीकरण के मिले, हुए सील
बुलंदशहर। बुलंदशहर में नगर समेत जिलेभर में भारी मात्रा में झोलाछापों का ग्रुप फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जब जहांगीराबाद नगर क्षेत्र में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दो पैथोलॉजी लैब और आठ क्लीनिक बिना पंजीकरण के चलते मिले। जिन्हें सील कर दिया गया है। साथ ही तीन हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस थमाया …
बुलंदशहर। बुलंदशहर में नगर समेत जिलेभर में भारी मात्रा में झोलाछापों का ग्रुप फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जब जहांगीराबाद नगर क्षेत्र में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दो पैथोलॉजी लैब और आठ क्लीनिक बिना पंजीकरण के चलते मिले। जिन्हें सील कर दिया गया है। साथ ही तीन हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस थमाया है। पांच दिन में दस्तावेज न दिखाने पर संबंधित पर भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
डीएम और सीएमओ के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपंजीकृत क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब संचालकों पर कार्रवाई करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. अश्वनी भंडारी टीम के साथ जहांगीराबाद पहुंचे। इस दौरान वेदांता हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल व उदय हॉस्पिटल के संचालकों द्वारा दस्तावेज दिखाने के लिए समय मांगे जाने पर नोटिस थमा पांच दिन का समय दिया गया है।
एसीएमओ डॉ. अश्वनी भंडारी ने बताया कि कुछ क्लीनिक की अवैध रूप से संचालित होने की जानकारी मिल रही थी। साथ ही वर्षा क्लीनिक व जीतू डेंटल क्लीनिक, सैनी क्लीनिक, आरएस क्लीनिक, संजय क्लीनिक, मोहन क्लीनिक, रामोतार क्लीनिक, कय्यूम क्लीनिक, जर्राही शिफाखाना तारा पैथोलॉजी लैब और निधि पैथोलॉजी लैब को सील किया गया। जांच की गई तो दो पैथोलॉली लैब व आठ क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित मिले है। इन सभी को सील कर दिया गया है। साथ ही संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।
पढ़ें-मुरादाबाद: बिना डिग्री कर रहे मरीजों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील की झोलाछाप की दुकान
