संभल : डीएम-एसपी ने किया मंदिर परिसर का निरीक्षण, कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर मंदिरों के बाहर पुलिस तैनात
संभल/ कुढ़फतेहगढ़/अमृत विचार । प्राचीन मंदिर के परिसर का डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया। मंदिर कमेटी व ग्राम प्रधान को मंदिर परिसर में साफ सफाई और शौचालय की मरम्मत कराने के आदेश दिए, जिससे मंदिर में भोले का जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। शनिवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल …
संभल/ कुढ़फतेहगढ़/अमृत विचार । प्राचीन मंदिर के परिसर का डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया। मंदिर कमेटी व ग्राम प्रधान को मंदिर परिसर में साफ सफाई और शौचालय की मरम्मत कराने के आदेश दिए, जिससे मंदिर में भोले का जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
शनिवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल व एसपी चक्रेश मिश्रा ने सावन के पहले सोमवार से पहले थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव वेरनी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का निरीक्षण किया और भगवान भोलेनाथ का दूध, दही, फल, फूल से अभिषेक किया। डीएम ने मंदिर परिसर के पास बने सामुदायिक शौचालय को टूटा देखकर नाराजगी जताई और ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को जल्द जल्द से ठीक कराने के आदेश दिए। मंदिर परिसर में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होने देने के लिए मंदिर कमेटी को निर्देश दिए।
कहा कि अगर कोई दुकानदार पॉलीथिन में सामान रखकर देते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने मंदिर में शिव का जलाभिषेक करने आने वाले कांवड़ियों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था ठीक कराने के मंदिर कमेटी को निर्देश दिए। सीसीटीवी से मंदिर परिसर में भोले के भक्तों की निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी ने गांव में मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया। पंचायत भवन के आगे बने चार फीट ऊंचे चबूतरे को देखकर नाराजगी जताई और चबूतरे के तुड़वाने के पंचायत सचिव को निर्देश दिए।
वहीं गुमसानी में शनिवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने असमोली के गुमसानी में स्थित झारखंडी शिव मंदिर का निरीक्षण किया और मंदिर परिसर में हर वर्ष पूर्व में लगने वाले मेलों के बारे में मंदिर कमेटी से विचार विमर्श किया। डीएम ने इसके बाद मंदिर परिसर में सावन माह में कावड़ियों के आने पर परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और जल चढ़ाने के दौरान भक्तों को असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए व्यवस्था को दुरुस्त कराने और मंदिर पर आने वाले मार्ग को ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान असमोली ब्लाक के एडीओ, ग्राम पंचायत सचिव रोनिल अली, सीओ जितेंद्र सिंह, थाना निरीक्षक प्रभारी विद्युत गोयल, राहुल, रितिक राजपूत, अजीत भटनागर, जय कुमार भटनागर, ललित भारती, चित्रेश राघव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अब खेती-किसानी में इतिहास रचेगा मुरादाबाद मंडल
