अयोध्या : ब्लाकों पर अब नहीं रहेगें खाद्य विभाग के गोदाम, निर्देश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। अब ब्लाकों पर खाद्य विभाग के गोदाम नहीं रहेंगे। सिंगल स्टेप डिलेवरी शुरू होने के चलते विभाग ने ब्लाकों पर किराये पर लिये गोदामों को छोड़ने का निर्देश दिया है। जिसके चलते भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से सीधे कोटेदारों तक राशन भेजा जायेगा। गोदाम समाप्त किए जाने की पुष्टि डिप्टी आरएमओ …

अयोध्या, अमृत विचार। अब ब्लाकों पर खाद्य विभाग के गोदाम नहीं रहेंगे। सिंगल स्टेप डिलेवरी शुरू होने के चलते विभाग ने ब्लाकों पर किराये पर लिये गोदामों को छोड़ने का निर्देश दिया है। जिसके चलते भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से सीधे कोटेदारों तक राशन भेजा जायेगा। गोदाम समाप्त किए जाने की पुष्टि डिप्टी आरएमओ अजीत प्रताप सिंह ने की है।

कार्ड धारकों को हर महीने समय से राशन उपलब्ध कराने को प्रत्येक विकास खंड कार्यालय पर खाद्य विभाग द्वारा किराये पर गोदाम लिया गया है। यहां से ग्राम पंचायतों के कोटेदार रोस्टर के अनुसार हर महीने राशन का उठान करते थे। महीने के अंत तक राशन का उठान होता था अगले महीने के शुरू से कोटेदार कार्ड धारकों में राशन का वितरण करते। जिले के ब्लाक स्थित खाद्य विभाग के गोदामों में राशन पहुंचाने की जिम्मेदार ठेकेदारों को दी गयी थी।

वह एफसीआई के गोदाम से राशन का उठान कर ब्लाकों तक पहुंचाते थे। लेकिन शासन ने ढ़ुलाई व गोदाम के किरायें का खर्च कम करने को जुलाई माह से सिंगल स्टेप डिलेवरी शुरू किया है। इसमें एफसीआई के गोदाम से सीधे कोटेदार तक राशन पहुंचाया जायेगा। इसके लिए ब्लाकवार ठेकेदार नियुक्त किये गये हैं। ठेकेदारों ने राशन की ढुलाई शुरू कर दिया है। ट्रक से राशन कोटेदार की दुकान के पास तक पहुंचा रहे हैं। एफसीआई से सीधे कोटेदार तक राशन पहुंचाने से ब्लाक के गोदाम खाली हो गये हैं।प्रत्येक ब्लाक में खाद्यान की लोडिंग, अनलोडिंग करने वाले पल्लेदार भी बेरोजगार हो गये हैं। डिप्टी आरएमओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत ब्लाक गोदाम समाप्त किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें –पीलीभीत: कोरोना सैंपलों में हुई लापरवाही की नहीं शुरू हो सकी जांच

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना